फूली फूली प्याज की कचौड़ी जोधपुर वाली | pyaz ki kachori | Onion kachori aloo ki sabji
अपडेट करने की तारीख: 28 दिस॰ 2021
#kachori #pyajkikachori #onionkachori #alookisabji #streetfood #jodhpur #foodzlife #rawatkikachori #rajasthanikachori
हालाँकि प्याज की कचोड़ी के उत्पति का श्रेय राजस्थान के जोधपुर शहर को दिया जा सकता है लेकिन ये जितनी ज्यादा राजस्थान में मशहूर है उतनी ही बाकी भारत में भी . कचोड़ी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है और आये भी क्यों न ये होती ही इतनी ज्यादा स्वादिष्ट है . आज हम बनाना सीखते है जोधपुर की मशहूर प्याज की कचोड़ी कैसे बनायीं जाती है इसके साथ ही हम मेथी वाली आलू की सब्जी भी बनाना बताएँगे . ये इतनी ज्यादा स्वादिष्ट बनती है कि आप इन्हें कभी भी बनाकर खा सकते है .
आवश्यक सामग्री
आटा / Dough बनाने के लिए सामग्री
250 ग्राम मैदा
आधा छोटा चम्मच अजवाइन
एक छोटा चम्मच कसूरी मेथी
नमक स्वाद के अनुसार
चार बड़े चम्मच रिफाइंड तेल
आधा कप पानी
भरावन (Stuffing ) के लिए सामग्री
आधा छोटा चम्मच कुटी साबुत धनिया
एक चौथाई छोटा चम्मच जीरा
तीन चुटकी हींग
दो बड़े चम्मच कुटी हुई अदरक और हरी मिर्च
चार बड़े बारीक कटे हुए प्याज
दो छोटा चम्मच बेसन
चार मीडियम साइज के उबले आलू
एक चौथाई छोटा चम्मच हल्दी
आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
आधा छोटा चम्मच धनिया पा