top of page
  • लेखक की तस्वीरuma rawat

How to make floating water candles (with pictures) - DIY foodzlife

#watercandle #candle #diwalidecorationidea #diy #diwali2022 #floatingcandles #foodzlifediy #howtomake #makeathome #easytomake





पानी में तैरते हुए कैंडल वास्तव में देखने में बहुत ही खूबसूरत लगते है . इन्हें घर पर बनाना बहुत ही आसान है और वो भी घर में बेकार पड़ी चीजो से . दीवाली का त्यौहार आने वाला है और सभी लोगो की ये ख्वाहिश होती है की वो भी अपने घर को खूबसूरत रौशनी से जगमगा सके . आज मै आपके साथ शेयर करती हू पानी में तैरते हुए बहुत ही खूबसूरत दीये बनाने की बहुत ही आसान विधि . इन्हें बनाना इतना आसान है की छोटे बच्चे भी बना लेंगे


वाटर कैंडल बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  1. कुछ कांच के ग्लास

  2. कुछ क्रिस्टल या पत्थेर

  3. फ्लावर

  4. घर में बेकार पड़ी राखी , माला इत्यादि

  5. तेल

  6. पानी

  7. थोडा मोटी OHP plastic sheet (अगर OHP plastic sheet नहीं है तो प्लास्टिक की बोतल भी ले सकते है )

  8. रुई की बाती

  9. गोंद और sparkle dust




वाटर कैंडल बनाने की विधि -

  1. OHP plastic sheet या प्लास्टिक की बोतल के इतने बड़े राउंड काटे जो आसानी से ग्लास में आ सके .

  2. बीच में कैंची या नुकीली चीज से छेद कर ले और उसमे रुई की बाती पिरो दे

  3. ग्लास में गोंद से sparkle dust चिपका दे

  4. ग्लास में कुछ क्रिस्टल या पत्थेर , राखी , माला, फ्लावर इत्यादि डाल दें

  5. ग्लास में पानी डालें लेकिन ध्यान रखे पूरा ग्लास नहीं भरना है कुछ हिस्सा तेल डालने के लिए छोड़ देना है

  6. सभी ग्लास में तेल डाल दे आप सरसों का तेल या कोई भी खाने वाला तेल डाल सकते है

  7. खुशबू के लिए इत्र डालें

  8. प्लास्टिक शीट की बाती के ग्लास में डाल दे तेल की वजह से ये पानी में तैरती रहेगी ये पानी में डूबेगी नहीं





खूबसूरत वाटर कैंडल बनकर तैयार है ये काफी समय तक जलती रहेगी जब तक ग्लास में तेल रहेगा ये तब तक जलती रहेंगी .


आप इसका विडियो हमारे youtube चैनल foodzlife पर देख सकते है







0 दृश्य0 टिप्पणी

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
20190608_155207.jpg
खम्मन ढोकला | Khaman Dhokla recipe in hindi | Gujrati dish

खम्मन ढोकला गुजरात की एक फेमस डिश है यह खाने क्रिस्प और सॉफ्ट है आप यह रेसिपी किसी भी ख़ास मौके पर बना सकते है 

bottom of page