खोज करे
दिल्ली का मशहूर राम लड्डू | Ram Laddu Recipe - राम लड्डू बनाने की विधि | Ram Ladoo
अपडेट करने की तारीख: 15 मई
आज हम शेयर करेंगे दिल्ली का फेमस स्ट्रीट फ़ूड रेसिपी रामलड्डू ! दिल्ली में सर्दियों के मौसम में आप रामलड्डू के ठेले सभी जगह देख सकते है । ये खाने में बहुत ही स्वादिस्ट होते है ।गरमा गरम रामलड्डू जब कड़ाही से तलकर बाहर निकलते है और जब इनके ऊपर हरी चटनी और मूली के लच्छे डाले जाते है तो देखकर मुँह में पानी आ जाता है।
पारम्परिक रूप से रामलड्डू मूंग दाल से बनाये जाते है लेकिन कुछ लोग मूंग दाल के साथ इसमें चने की दाल का भी इस्तेमाल करते है।
