top of page






⭐ मूली के पराठे बनाने का सही तरीका (Tips & Tricks के साथ) | Stuffed Mooli Paratha Recipe
FoodzLife की इस आसान recipe में सीखें बिना फटे, फूले-फुले और कुरकुरे Stuffed Mooli Paratha बनाने का सही तरीका। मुलायम गेहूं का आटा, चटपटा मूली-मसाला भरावन और perfect paratha rolling की खास tips के साथ यह North Indian breakfast recipe घर पर बनाना अब और भी आसान!


🌶️ Winter Special भरवाँ हरी मिर्च का अचार – सालों तक चलने वाला पारंपरिक Punjabi Style Green Chilli Pickle | FoodzLife
सर्दियों में मिलने वाली खास मोटी हरी मिर्च से बना अनोखा Studded भरवा मिर्च अचार — दरदरे भुने मसालों, नींबू की खटास और सरसों के तेल में धूप में matured स्वाद।
यह winter green chilli pickle recipe बिना preservatives के भी साल भर तक सुरक्षित, कुरकुरा और चटपटा! 🌶️☀️❤️


Winter Special Bathua Paratha Recipe | Soft & Healthy Bathua ke Parathe
सर्दियों में बनने वाले नरम, परतदार और स्वादिष्ट बथुआ के पराठे की आसान रेसिपी। हरे-भरे बथुआ और मसालों के साथ तैयार यह हेल्दी पराठा नाश्ते व लंच के लिए परफेक्ट है।


South Indian Adrak Chutney (Alam Pachadi) Recipe | Winter Special
साउथ इंडियन स्टाइल अदरक की चटनी, जिसे अलम पचड़ी भी कहा जाता है—खट्टी, मीठी और तीखी स्वाद वाली यह चटनी इडली, डोसा, परांठे और चावल के साथ कमाल लगती है। अदरक, इमली और गुड़ के शानदार कॉम्बिनेशन से बनी यह रेसिपी झटपट तैयार होती है और लंबे समय तक स्टोर भी की जा सकती है।
bottom of page
_edited.png)