किचन के गंदे और चिपचिपे Exhaust Fan को साफ़ करने का जादुई तरीका - Exhaust Fan Cleaning Tips
Exhaust Fan Cleaning Tips : लगभग सभी घरों के किचन में चिमनी और एग्जॉस्ट फैन जरूर लगा होता है। चिमनी या एग्जॉस्ट फैन ना केवल खाना से निकलने वाले धुँआ को बाहर करता हैं, बल्कि घर का वेंटिलेशन बनाएं रखने में भी मदद करता हैं। यदि आपके किचन का एग्जॉस्ट फैन चिपचिपा होने के कारण बहुत धीरे चल रहा है, तो आपको उसकी सफाई यहां बताएं गए तरीके से करनी चाहिए। इस तरीके से आप अपने एग्जॉस्ट फैन को मिनटों में पहले जैसा साफ बना सकते है। मैंने इस लेख में एग्जॉस्ट फैन को साफ करने का आसान तरीका बताया है ।
Exhaust Fan Cleaning Tips : दोस्तों आज यह पोस्ट होने वाली बहुत ही ज्यादा खास क्योंकि आज की इस पोस्ट के अंदर हम एक ऐसे इंपॉर्टेंट क्लीनिंग के बारे में बात करेंगे जिसे साफ करना सोच कर ही सर दर्द हो जाता है किचन भारतीय हो या फिर वेस्टर्न यह एग्जास्ट फैन या फिर चिमनी हर किसी की रसोई में अपनी एक अहम भूमिका निभाते है जिसकी वजह से इनकी यह हालात हो जाती है कि रसोई में बनने वाले खाने से निकला हुआ सारा धुआं ये अपने ऊपर ले लेते हैं जिससे होता क्या है इनके ऊपर हर रोज एक नई मोटी चिकनी तेल की परत चढ़ती जाती है ये इतने ज्यादा चिपचिपे और गंदे हो जाते हैं कि इन पर हाथ लगाना मुश्किल होता है तो आज हम आपको एक ऐसा जुगाड़ बताएंगे जिसमें न ही आपको हाथ लगाना पड़ेगा न ही ज्यादा मेहनत ना ही ज्यादा पैसे खर्च और ना ही ज्यादा समय की खपत |
स्टेप 1 Exhaust Fan Cleaning Tips
रसोई के एग्जास्ट फैन के क्लीनिक करने के पहले सबसे पहले आपको इसका कनेक्शन डिस्कनेक्ट करना है बड़े ही सावधानी से इसका स्विच ऑफ करके इसके तार को डिस्कनेक्ट कीजिए किसी प्लास से और पैरों में स्लीपर डालकर | एग्जास्ट फैन स्क्रूज से दीवार में चिपका रहता है तो इसे खोल कर उसके बाद इसे किसी पेपर या कपड़े से पकड़कर नीचे उतार ले |
स्टेप 2 Exhaust Fan Cleaning Tips
क्लीनिंग स्टार्ट करने के पहले आप अपने हाथों में रबर के ग्लव्स डालें उसके बाद आपको ये प्रोसेस करना है किसी बड़े टब में या फिर बड़ी गहरी बाल्टी में पौना कप के करीब डिटर्जेंट पाउडर ले लेंगे और इसके अंदर गरम पानी एड करेंगे उसके बाद इस पानी को हम अच्छे से घोलेंगे किसी लकड़ी के पुराने चम्मच से इसे अच्छे से डाइल्यूट कर लेंगे और उसके बाद एक गहरा टब या फिर बाल्टी ले लेंगे जो थोड़े से चौड़ी हो उसके अंदर यह घोल एड करेंगे अब इस साबुन के घोल के अंदर एग्जास्ट फैन को डिप करेंगे एग्जास्ट फैन के सेंटर में मोटर लगा होता है इस मोटर को आपको पानी से दूर रखना है तो हमें क्या करना है इस एग्जास्ट फैन को आधा-आधा करके हम डिप करेंगे पानी के अंदर इसकी मोटर के अंदर या फिर मोटर के ऊपर पानी बिल्कुल भी नहीं जाना चाहिए इस बात काआपको हमेशा ध्यान रखना है |
स्टेप 3 Exhaust Fan Cleaning Tips
अब आधा आधा करके इसे वॉश करें पहले एक तरफ करें उसके बाद इसे उल्टा कर दें, इस क्लीनिंग प्रोसेस में उबलता खौलता हुआ पानी एड करना है , साबुन और गरम पानी के घोल के अंदर ये मैजिकल पाउडर एड करें जिसे हम आम भाषा में Dranex के नाम से जानते हैं जी हां दोस्तों ये वही Dranex है जब आपके किचन की नाली या फिर बाथरूम की नाली चोक हो जाती है या फिर ब्लॉक हो जाते हैं उसे खोलने के लिए हम इस Dranex का इस्तेमाल करते हैं ये बहुत ही सस्ता आता है 50 ग्राम का एक पैकेट सिर्फ और सिर्फ ₹30 का आता है और ये छोटा सा पैकेट आपके किचन के गंदे से गंदे एग्जास्ट फैन या फिर चिमनी को एकदम नया जैसा बना देगा गारंटी है इस बात की गारंटीड तरीका है हमने गारंटी ली है तो आपका ट्राई करना तो बनता है जरूर ट्राई कीजिएगा अपने फीडबैक हमारे साथ जरूर शेयर कीजिएगा |
स्टेप 4
इस पाउडर को एड करने के बाद हमें किसी लकड़ी के स्टिक से इसे अच्छे से मिक्स या फिर डाइल्यूट कर देना है यहां पर एक मैजिकल घोल तैयार हुआ है इस घोल के अंदर पंखे को डूबा कर रखे और यदि आपके पास ज्यादा टाइम नहीं है तो आप इसे हाथ के हाथ वॉश कर सकते हैं बस 5 मिनट लगेगा और यह चिपचिपा एग्जास्ट फैन एकदम नया जैसा चमक उठेगा , टाइम कम और मेहनत कम लगे इसके लिए इसके अंदर आप 2 से 3 पैकेट एड कर ले और आप सेकेंड्स में जादू देखेंगे तेल की मोटी जिद्दी परत अपने आप निकाल जाएगी इसमें आपको रगड़ना भी नहीं पड़ेगा | सिर्फ 5 मिनट में ही पानी के अंदर डूबे हुए एग्जास्ट फैन से मोटी चिपचिपी ग्रीस निकाल सकती है कोई सोच भी नहीं सकता |
स्टेप 5 Exhaust Fan Cleaning Tips
इस 5 मिनट के दौरान देख सकते हैं इतना ज्यादा क्लीन हो चुका है यह आधा एग्जास्ट फैन, आधा हम वापस से डिप करके रखेंगे और उसके बाद 5 मिनट और छोड़ेंगे और फिर इसे क्लीन कर लेंगे एक स्कॉच ब्राइट से या फिर किसी स्क्रबर से अब चूँकि इस फैन की मोटर को हमने पानी में डिप नहीं किया है इसलिए हम स्क्रबर से फैन के मोटर को रब कर लेंगे ताकि इसके ऊपर जो ग्रीस और चिकनाई है ये निकल जाए | एग्जास्ट फैन की मोटर के आसपास के कुछ हिस्से ऐसे भी हैं जहां पर ये चौड़ा स्कॉच ब्राइट जा नहीं सकता तो आप क्या करें कोई टूथ ब्रश ले ले पतला सा और इसे अच्छे से डीप क्लीन कर ले यह बहुत ही इजी तरीका है बस आपको इस प्रोसेस के दौरान थोड़ी सी सावधानी बरतनी हैं इसके मोटर को पानी से टच नहीं करना है और अपने हाथों का खास ख्याल रखना है |
स्टेप 6
अब इस एग्जास्ट फैन को इस पानी से निकालकर किसी प्लेटफॉर्म पर रख लें और जो भी थोड़ा बहुत क्लीनिंग रह गई है यह रब कर लेंगे उसके बाद इसे हाफ हाफ करके साफ पानी से वॉश कर लेंगे मोटर को बचा कर रखिएगा | इस एग्जास्ट फैन को क्लीन करने के बाद वॉश करने के बाद एक दिन की अच्छे से कड़क धूप दिखा दीजिए ताकि इसकी मोटर के अंदर यदि गलती से भी थोड़ा भी पानी गया है तो अच्छे से सूख जाए उसके बाद ही इसे इंस्टॉल कीजिएगा | इसी तरीके से आप किचन की चिमनी को भी क्लीन कर सकते है |
very useful tips