बच्चों के लिए 10 हेल्दी समर फूड्स | गर्मी में रखें हेल्दी और एक्टिव(FoodzLife.com विशेष)
- uma rawat
- 5 दिन पहले
- 1 मिनट पठन
गर्मियों में बच्चों को हाइड्रेटेड, एनर्जेटिक और हेल्दी रखना चाहते हैं? जानिए बच्चों के लिए 10 टेस्टी और न्यूट्रिशियस समर फूड्स जो गर्मी में उनकी सेहत का ख्याल रखेंगे!

🍉 बच्चों के लिए बेस्ट समर फूड्स (Top 10 Healthy Choices)
1. तरबूज (Watermelon) - हाइड्रेशन हीरो
92% पानी से भरपूर
विटामिन A और C से युक्त
टिप: कटे हुए तरबूज पर नींबू छिड़कर दें
2. खीरा (Cucumber) - नेचुरल कूलर
डिटॉक्सिफाई करता है
फन आइडिया: खीरे के स्लाइस पर चाट मसाला लगाकर दें
3. दही/योगर्ट (Curd) - प्रोबायोटिक पावर
पाचन दुरुस्त रखे
सर्विंग आइडिया: फ्रूट योगर्ट या लस्सी बनाएं
4. नारियल पानी (Coconut Water) - इलेक्ट्रोलाइट बूस्टर
प्राकृतिक ORS का काम करे
बेस्ट टाइम: स्कूल से आने के बाद
5. पुदीना (Mint) - इंस्टेंट कूलिंग
पेट ठंडा रखे
रेसिपी: पुदीने की चटनी या शिकंजी
🍽️ बच्चों को कैसे खिलाएं? (Parenting Tips)
✔ क्रिएटिव सर्विंग (फ्रूट आइसक्रीम, फूड कटर्स से शेप्स बनाकर)✔ छोटे-छोटे अंतराल में खिलाएं✔ जंक फूड से बचें (चिप्स/कोल्ड ड्रिंक्स की जगह ये ऑप्शन दें)
⚠️ गर्मी में इनसे बचें (Foods to Avoid)
❌ तला-भुना खाना❌ प्रिजर्वेटिव वाले जूस❌ स्ट्रीट फूड (कटे हुए फल/गोलगप्पे)
📌 एक्सपर्ट सलाह:
"बच्चों को ताजा और घर का बना खाना ही दें। फ्रिज का ठंडा पानी न पिलाएं - मटके का पानी बेस्ट है!"
#बच्चों_के_लिए_हेल्दी_फूड #समर_फूड्स #ParentingTips #FoodzLife
FoodzLife.com पर और पढ़ें: [बच्चों के लिए हेल्दी स्नैक्स] • [गर्मी के ड्रिंक्स]
Comments