top of page

खोज करे

त्यौहार स्पेशल रेसिपी
भारत के हर त्यौहार का स्वाद बढ़ाने वाली पारंपरिक और नई-नई रेसिपीज़ यहाँ पाएं। गणेश चतुर्थी के मोदक से लेकर होली की गुझिया, दिवाली के लड्डू, राखी की मिठाइयाँ और अन्य त्यौहारों पर बनने वाले खास व्यंजन – सभी आसान तरीके और झटपट विधि के साथ। त्यौहारों पर परिवार के साथ स्वाद का जश्न मनाने के लिए खोजें हमारी त्यौहार स्पेशल रेसिपी


Traditional Gujiya Recipe | Coconut Mawa Gujiya | खस्ता और स्वादिष्ट गुजिया बनाने की आसान विधि | FoodzLife
खस्ता और मीठी कोकोनट मावा गुजिया — पारंपरिक स्वाद से भरी यह मिठाई हर त्योहार की शान है! जानिए FoodzLife के साथ आसान और परफेक्ट गुजिया बनाने की रेसिपी


Instant Oal Pickle Recipe | सूरन का अचार रेसिपी – Easy Homemade Elephant Foot Yam Pickle | FoodzLife
यह इंस्टेंट ओल का अचार (सूरन का अचार) बिना धूप और बिना ज़्यादा तेल के तैयार होता है। खट्टा-तीखा और बेहद स्वादिष्ट अचार जिसे आप तुरंत बना सकते हैं और स्टोर भी कर सकते हैं। जानिए पूरी विधि FoodzLife पर।


Karwa Chauth : व्रत की कहानी, पूजा विधि, खास रेसिपी और गिफ्ट आइडियाज
करवा चौथ का व्रत सुहागिन स्त्रियों के लिए बेहद खास होता है। इस पोस्ट में पढ़ें करवा चौथ व्रत की पौराणिक कहानी, पूजा की सही विधि, खास व्रत रेसिपीज़ और अपने जीवनसाथी को खुश करने के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडियाज। त्योहार को और खास बनाने के लिए पूरी जानकारी एक ही जगह। 🌙💖


फराली मिक्सचर रेसिपी | उपवास स्पेशल एनर्जी से भरपूर नमकीन | Farali Mixture for Navratri Fasting
फराली मिक्सचर उपवास और नवरात्रि के लिए एकदम परफेक्ट नमकीन है। साबूदाना, मूंगफली, आलू के लच्छे और ड्राई फ्रूट्स से बना यह स्नैक प्रोटीन और एनर्जी से भरपूर है। इसे बनाना आसान है और एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करके 9 दिन तक खाया जा सकता है। नवरात्रि फास्टिंग में हल्की-फुल्की भूख मिटाने के लिए यह टेस्टी और हेल्दी विकल्प है।


बालूशाही बनाने की आसान विधि | Halwai Style Balushahi Recipe | Traditional Indian Sweet
हलवाई स्टाइल क्रिस्पी और जूसी बालूशाही घर पर बनाने की आसान विधि। देसी घी और केवड़ा फ्लेवर से तैयार इस पारंपरिक मिठाई का स्वाद हर खास मौके पर लाजवाब लगेगा।


Jitiya Vrat Special Kaddu Sabzi Recipe | जितिया व्रत स्पेशल बिना लहसुन प्याज की कद्दू की स्वादिष्ट सब्ज़ी
जितिया व्रत पर नहाय-खाय के दिन बनाई जाने वाली पारंपरिक कद्दू की सब्जी की आसान रेसिपी। जानें कैसे यह व्रत विशेष भोजन परंपरा और स्वाद का अनोखा संगम है।


Modak Recipe | बिना मोल्ड के आसानी से बनाए स्वादिष्ट मोदक
गणेश चतुर्थी पर घर पर बनाए बिना मोल्ड के स्वादिष्ट और हेल्दी मोदक। चावल के आटे, नारियल और गुड़ से बनी यह पारंपरिक मिठाई बेहद आसान और झटपट तैयार होने वाली रेसिपी है।


Rasgulla Recipe from 1 Liter Milk | 12 मलाईदार बंगाली मिष्टी दोई जैसा सॉफ्ट और जूसी रसगुल्ले
1 लीटर दूध से बनाएं 12 मुलायम रसगुल्ले - बिना प्रेशर कुकर!
इस आसान रेसिपी में जानें:
✔ बंगाली मिष्टी दोई जैसा सॉफ्ट टेक्सचर
✔ बिना मावा या खास सामग्री के
✔ 30 मिनट में तैयार होने वाली परफेक्ट मिठाई
✔ चाशनी में तैरते हुए रसीले रसगुल्ले
खास बात:
1 लीटर दूध = 12 बड़े रसगुल्ले
बच्चों से बड़ों तक सबकी पसंद
दिवाली/रक्षाबंधन के लिए आदर्श
"यह रेसिपी उनके लिए वरदान है जो बिना किसी परेशानी के घर पर असली बंगाली स्वाद चाहते हैं! #RasgullaRecipe #HomemadeMithai #FoodzLife


मटन रोगन जोश और बसंती पुलाव: कश्मीरी स्वाद का अनूठा संगम
कश्मीरी मटन रोगन जोश और बंगाली बसंती पुलाव - दो अलग संस्कृतियों के स्वादों का शाही मिलन! मसालेदार लाल रंग के मटन की यह करी, जिसमें कश्मीरी मिर्च का खास स्वाद है, केसर से सुगंधित मीठे पीले चावलों के साथ परोसी जाती है। यह जोड़ी न सिर्फ आपके त्योहारों के मेनू को खास बनाएगी, बल्कि मेहमानों को भी हैरान कर देगी। जानिए घर पर इस रेस्टोरेंट स्टाइल डिश को बनाने का आसान तरीका


कुरकुरे वीगन स्प्रिंग रोल्स - 15 मिनट में बनने वाली हेल्दी स्नैक रेसिपी | FoodzLife
15 मिनट में बनने वाले कुरकुरे वीगन स्प्रिंग रोल्स - एक हेल्दी और टेस्टी स्नैक! 🌱✨ फूडज़लाइफ की इस आसान रेसिपी में ताज़ी सब्ज़ियों को क्रिस्पी रैपर में लपेटकर बनाया जाता है, जो डिपिंग सॉस के साथ परफेक्ट लगते हैं। पूरी विधि जानने के लिए आज ही बनाएं!


मैंगो दही भल्ला रेसिपी 🥭 | गर्मियों की स्पेशल चाट (नर्म भल्ले बनाने की गजब ट्रिक!
गर्मियों की इस हिट रेसिपी में कुरकुरे दही भल्ले मिलते हैं मीठे आम के स्वाद से! 🥭 यह 'मैंगो दही भल्ला' रेसिपी बनाती है परफेक्ट समर स्पेशल डिश - होली से लेकर ईद तक हर मौके पर खास। जानिए दही भल्ले को सुपर सॉफ्ट बनाने की सीक्रेट ट्रिक और मैंगो पल्प का बेस्ट बैलेंस


बचे हुए बासी चावल से बनाये टेस्टी पापड़ | Rice Papad Recipe | foodzlife | chawal ke Papad
बचे हुए बासी चावलों से एकदम अमेजिंग पापड़ बनकर तैयार होते है , तलने पर अपने साइज के डबल हो जाते हैं


साबूदाना फ्रायम बनायें बिना पकाए और बिना उबाले नए और आसान तरीके से | Sago Fryums Papad | Kurdai | Papad
साबूदाना फ्रायम्स बच्चों को भी बहुत ही ज्यादा पसंद होते हैं , ये एक ऐसी रेसिपी है जिसे बिना प्लानिंग के ही बनाया जा सकता है


🥔 आलू के पापड़ बनाने का नया और आसान तरीका | Aloo Ke Papad Recipe | Foodzlife
आलू के पापड़ बनाने का नया और आसान तरीका सीखें। बिना गुठली, बिना झंझट एकदम परफेक्ट कुरकुरे पापड़ तैयार करें। त्योहारों और स्नैक्स के लिए बेहतरीन रेसिपी


आटा गुलाब जामुन रेसिपी – 3 इंग्रीडिएंट्स में बनाएं मार्केट जैसे सॉफ्ट और जूसी गुलाब जामुन
सिर्फ 3 आसान सामग्री से बनाएं बिना मावा और बिना मैदा वाले एकदम सॉफ्ट और जूसी गेहूं के आटे के गुलाब जामुन। यह झटपट बनने वाली मिठाई हर त्योहार पर लाजवाब स्वाद और खुशबू से दिल जीत लेगी।


अमृत पाक बर्फी रेसिपी - 20 दिन तक टिकने वाली मिठाई! (Gujrati Amrut Pak Barfi)
अमृत पाक बर्फी एक पारंपरिक गुजराती मिठाई है जो स्वाद में लाजवाब और टिकाऊ होती है। केवल कुछ सरल सामग्री से बनी यह बर्फी 20 दिन तक खराब नहीं होती – त्योहारों और खास मौकों के लिए एकदम परफेक्ट रेसिपी!


होली स्पेशल चटपटी दही गुजिया- Dahi Gujiya
अगर आप अपने परिवार के लिए या मेहमानों के लिए कुछ स्वादिष्ट व्यंजन परोसना चाहते है तो चटपटी दही की गुजिया एक बहुत अच्छा विकल्प है |


Aloo ke Papad: Easy Recipe for Delicious Potato Papad
इस रेसिपी में मैंने बिना धूप के आलू के पापड़ बनाना बताया है , बिना धूप के ये पापड़ सिर्फ 1 दिन में तैयार हो जाते है |


बिना चीनी बिना अंडा घर पर बनाये रुई जैसा सॉफ्ट स्पॉंजी आटे का केक (Eggless Wheat Dry Fruit Cake)
आप मेरी इस रेसिपी से सीख सकते है आटे का हेल्थी केक बनाना वो भी बिना अंडे और बिना चीनी का इस्तेमाल किये हुए बहुत ही आसान तरीके से।


काजू कतली रेसिपी - हलवाई जैसी मलाईदार और पतली (Kaju Katli Recipe in Hindi)
शाही स्वाद और नज़ाकत से भरपूर काजू कतली अब घर पर बनाएं बिलकुल मिठाईवाले जैसी! चांदी के वर्क से सजी, चमचमाती यह बर्फी त्योहारों के लिए एक परफेक्ट स्वीट ट्रीट है।
_edited.png)