मक्के की रोटी बनाने की आसान विधि | बिना टूटे, फूली-फूली मक्की की रोटी (देसी ट्रिक)
- uma rawat
- 30 दिस॰ 2025
- 3 मिनट पठन
सर्दियां शुरू होते ही मक्के की रोटी और सरसों का साग हर घर का फेवरेट बन जाता है।लेकिन सच बात यह है कि मक्के की रोटी बनाना कई लोगों के लिए थोड़ा टफ होता है — रोटी टूट जाती है, बेलते समय क्रैक्स आ जाते हैं या फिर रोटी फूलती नहीं।
अगर आपके साथ भी यही प्रॉब्लम होती है, तो यह पोस्ट आपके लिए है।इस रेसिपी में हम आपको दिखाएंगे:
✅ मक्के की रोटी गेहूं की रोटी की तरह बेलने की ट्रिक✅ हाथ से बनाने का देसी तरीका✅ रोटी को फूली-फूली और नरम बनाने के सीक्रेट✅ गैस फ्लेम और तवे — दोनों तरीकों से सेकना

यह रेसिपी 100% शुद्ध मक्के के आटे से है, कोई मिलावट नहीं।
🛒 सामग्री (Ingredients)
मक्के का आटा – 2 कप
पानी – 1 कप
नमक – स्वादानुसार
अजवाइन – ¼ छोटी चम्मच
कलौंजी – ¼ छोटी चम्मच
हींग – ⅛ छोटी चम्मच
सूखा मक्के का आटा – डस्टिंग के लिए
मक्खन / देसी घी – सर्व करने के लिए
👩🍳 मक्के की रोटी बनाने की विधि (Step-by-Step)
🔸 Step 1: फ्लेवर वाला पानी तैयार करें
एक कढ़ाई में 1 कप पानी डालें
नमक, अजवाइन, कलौंजी और हींग डालें
गैस ऑन करें और एक उबाल आते ही गैस बंद कर दें
पानी को अच्छी तरह स्टर कर लें
इस स्टेप से मक्के की रोटी में हल्का लेकिन जबरदस्त स्वाद आता है
🔸 Step 2: आटा तैयार करना (सबसे ज़रूरी स्टेप)
गैस बंद रखें
उबले हुए पानी में 2 कप मक्के का आटा डालें
अच्छे से मिक्स करें
ढककर 5 मिनट छोड़ दें
👉 पानी : आटा = 1 : 2 का रेशो बहुत ज़रूरी है
🔸 Step 3: आटा मसलना (Secret Trick)
आटे को बड़ी परात में निकालें
हथेली के पिछले हिस्से से अच्छे से मसलें
ऊपर से 1 चम्मच गर्म पानी के छींटे दें
ढककर फिर 5 मिनट रेस्ट दें
दोबारा मसलकर आटे को चिकना करें
जितना अच्छा मसलोगे, उतनी अच्छी रोटी बनेगी और उतनी फूलेगी
🫓 मक्के की रोटी बनाने के 2 आसान तरीके
✅ तरीका 1: बेलन से बेलकर (गेहूं की रोटी की तरह)
आटे का पेड़ा बनाएं
सूखे मक्के के आटे में डस्ट करें
हल्के हाथ से बेलें
अगर किनारे क्रैक हों, तो किसी ढक्कन/कटर से शेप दे दें
✔ प्रेजेंटेशन परफेक्ट✔ होटल-स्टाइल लुक
✅ तरीका 2: हाथ से देसी स्टाइल (चूल्हे वाली फील)
हाथ पर थोड़ा पानी या सूखा मक्के का आटा लगाएं
हथेली के पिछले हिस्से से दबाते हुए गोल-गोल फैलाएं
उंगलियों से किनारों को प्रेस करते जाएं
क्रैक्स खुद-ब-खुद ठीक होते जाएंगे
यही तरीका असली देसी स्वाद देता है
🔥 रोटी सेकने का सही तरीका
🔸 तरीका 1: गैस फ्लेम पर
तवा अच्छी तरह गर्म करें
पहले तवे पर सेकें
फिर डायरेक्ट फ्लेम पर पलट-पलट कर सेकें
रोटी फूल जाएगी बिल्कुल गेहूं की रोटी की तरह
🔸 तरीका 2: सिर्फ तवे पर (हेल्थ फ्रेंडली)
सूती कपड़े से रोटी को दबाते जाएं
पलट-पलट कर सेकें
तवे पर भी रोटी फूलती है
🍽️ सर्व करने का तरीका
गरम-गरम मक्के की रोटी
ऊपर से मक्खन या देसी घी
साथ में सरसों का साग, गुड़ या हरी चटनी
💡 ज़रूरी टिप्स
मक्के की रोटी थोड़ी मोटी रखें
तेज आंच पर न सेकें
ठंडी हो जाए तो फ्लेम पर दोबारा सेंक लें
आटा हमेशा ढककर रखें
🌾 हेल्थ बेनिफिट
मक्का Gluten-Free होता है
पाचन के लिए अच्छा
सर्दियों में शरीर को गर्म रखता है
❤️ अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो:
वीडियो को Like & Share करें
ऐसे ही देसी और हेल्दी रेसिपीज़ के लिए FoodzLife को Follow करें
बाजरा, ज्वार, रागी की रेसिपी चाहिए तो Comment में YES लिखें
#MakkeKiRoti #MakkiKiRoti #CornRoti #MilletRecipes #GlutenFreeRoti #WinterSpecial #PunjabiFood #DesiFood #IndianFlatbread #HealthyIndianFood #FoodzLife #TraditionalRecipe #HomemadeRoti
_edited.png)



Excellent 👌