बिहार के चमपारण की प्रसिद्ध मटन हांडी रेसिपी - मिट्टी के बर्तन में घंटों सिमटा स्वाद! जानिए कैसे बनाएं यह अनोखी डिश जहां मसालेदार ग्रेवी में पका मटन इतना नरम होता है कि हड्डियां भी मुंह में घुल जाएं। सिर्फ 5 मुख्य सामग्री और धैर्य से बनने वाली यह रेसिपी आपके घर लाएगी दशकों पुराने बिहारी स्वाद का जादू