क्या आप बिना तेल के हेल्दी और टेस्टी अचार ढूंढ रहे हैं? यह मिर्च-लहसुन-अदरक का तेल-रहित अचार सिर्फ 15 मिनट में तैयार हो जाता है और आपकी सेहत का भी ख्याल रखता है! इसमें कोई प्रिजर्वेटिव्स नहीं, बस ताज़े मसाले और आसान सामग्री। क्रंची स्वाद और सेहत का परफेक्ट कॉम्बिनेशन – इसे आजमाएं और अपने खाने को एक नया ट्विस्ट दें!